What is Notepad (नोटपैड क्या है )
What is Notepad (नोटपैड क्या है ) नोटपैड एक सामान्य टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है जो विंडोज के हर वर्शन मे सम्मिलित होता है | नोटपैड का प्रयोग विंडोज में हम टेक्स्ट फाइल बनाने के लिए करते है, यह यूजर को साधारण टेक्स्ट फाइल खोलने, पढ़ने तथा बनाने में सहायता करता है | नोटपैड में तैयार टेक्स्ट फाईल को ‘.txt’ extension के साथ सेव किया जाता है| किसी दूसरे प्रोग्राम में बनायीं गयी फाइल को भी हम नोटपेड में खोल सकते है | नोटपेड में खोली गयी फाइल का साइज़ 64 kb होना चाहिए | नोटपैड की विंडो इस तरह दिखाई देती है | जब आप नोटपैड को अपने कंप्यूटर में ओपन करके देखेंगे तब आपके सामने ये नोटपैड विंडो आती है | Notepad को Open करने की विधियाँ विधि 1. 1. सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें. यह आपको अपने कम्प्युटर window में नीचे बांयी ओर मिलेगा. इस बटन कि दिखावट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करण पर निर्भर करती है, क्योंकि “Windows” के हर संस्करण में इस बटन की दिखावट अलग-अलग है. 2. इसके बाद आपको “All Program” पर क्लिक करना है जो आपको नीचे ‘Menu Bar’ में हरे तीर से दर्शाया गया है. यह menu window “Win