Types of Computer (कंप्यूटर के प्रकार)
Types of Computer (कंप्यूटर के प्रकार) Computer को तीन आधारों पर वर्गीकृत किया गया हैं| कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism) उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose) आकार के आधार पर (Based on Size) Classification of Computer कार्यप्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism):- कार्यप्रणाली के आधार पर इन्हें तीन भागो Analog, Digital, and Hybrid में वर्गीकृत किया गया हैं| Analog Computer:- Analog Computer वे Computer होते है जो भौतिक मात्राओ, जैसे- दाब (Pressure), तापमान (Tempressure), लम्बाई (Length), ऊचाई (Height) आदि को मापकर उनके परिमाप अंको में व्यक्त करते है ये Computer किसी राशि का परिमाप तुलना के आधार पर करते है Hybrid Computer:- Hybrid Computer का अर्थ है अनेक गुण धर्मो वाला होना | अत: वे Computer जिनमे Analog Computer or Digital Computer दोनों के गुण हो Hybrid Computer कहलाते है जैसे- पेट्रोल पम्प की मशीन भी एक Hybrid Computer हैं| Digital Computer:- Digit का अर्थ होता है अंक | अर्थात Digital Computer वह Computer होता है जो अंको कि गणना करता है Digital Computer वे Comp